Monday 1 May 2017

पुलित्ज़र पुरस्कार

1917 में प्रारम्भ किया गया पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize), संयुक्त राज्य अमेरिका का एल प्रमुख पुरस्कार है जो समाचार पत्रों की पत्रकारिता, साहित्य एवं संगीत रचना के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रदान किया जाता है। इसकी स्थापना हंगरी मूल के अमेरिकी प्रकाशक जोसेफ पुलित्जर ने की थी तथा सम्प्रति इसका काम कोलम्बिया विश्वविद्यालय देखता है।
10 अप्रैल, 2017 को पुलित्जर पुरस्कार प्रशासकमाइक प्राइडद्वारा कोलम्बिया यूनिवर्सिटी, न्यूयार्क (अमेरिका) में वर्ष 2017 के पुलित्जर पुरस्कारों की घोषणा की गई। वर्ष 2017 के पुरस्कारों में पत्रकारिता के लिए 14, साहित्य के लिए और संगीत के लिए 1 श्रेणी के अंतर्गत पुरस्कारों की घोंषणा की गई जो इस प्रकार हैं-
पत्रकारिता
लोक सेवा-‘न्यूयार्क डेली न्यूजऔरप्रोपब्लिकाको
ब्रेकिंग न्यूज रिपोर्टिंग-ईस्ट बे टाइम्स, ओकलैंड, सीए के कर्मचारियों को
खोजी रिपोर्टिंग-‘चार्ल्सटन गैजेट-मेलके एकरिक आयर की
व्याख्यात्मक रिपोर्टिंग-इंटरनेशनल कंसोर्टियन ऑफ इनवेस्टीगेटिंव जर्नलिस्ट, मैकक्लाची और मियामी हेराल्ड को
स्थानीय रिपोर्टिंग-‘ सॉल्ट लेक ट्रिब्यून के कर्मचारियों को
राष्ट्रीय रिपोर्टिंग-‘ वाशिगंटन पोस्टके डेविड फैहरेन्टहोल्ड को
अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टिंग-‘ न्यूयार्क टाइम्सके कर्मचारियों को
फीचर लेखन-‘ न्यूयार्क टाइम्सके सी.जे. चिवर्स को
टिप्पणी-‘ वॉल स्ट्रीट जर्नल के पेग्गी नूनॉन को
आलोचना-‘ न्यू न्यूयार्कके हिल्टन एल्स को।
सम्पादकीय लेखन-‘ स्टॉर्म लेक टाइम्स’, स्टॉर्म लेक, आईए, आर्ट कुलेन
सम्पादकीय कार्टूनिंग-‘मियामी हेराल्डके जिम मॉरिन
ताजा खबर फोटीग्राफी-स्वतंत्र फोटोग्राफर डेनियल बेयरहुलॉक
फीचर फोटोग्राफी-‘शिकागो ट्रिब्यूनके . जेशन वम्ब्सगंस।
साहित्य, नाटक, संगीत
कथा-कॉलसन व्हाइटहेड द्वारा लिखित अन्डारग्राउंड रेलरोड
नाटक-लिन नॉटेज द्वारा लिखितस्वीट’ (Sweat)
इतिहास-हीथर एन थाम्पसन द्वारा लिखितब्लड इन वॉटरः एटिका प्रिजन अपराइजिंग आफॅ 1971 एंड इंटस लीगेसी (Blood in the water: The Attica Prison Uprising of 1971 and its Legacy)
जीवनी/आत्मकथा-हिसम मेटर द्वारा लिखित रिटर्न; फादरस, संस, एंड लैंड इन बिटवीन’ (The Return; Fathers &, Sons and Land in Between)
कविता-टाईहिम्बा जेस द्वारा रचितओलियो’ (Oilo)
सामान्य गैर-कथा-मैथ्यु डेस्मंड द्वारा लिखितइविक्टेडः पॉवर्टी एंड प्राफिट इन अमेरिका’ (Evicted; Powerty and Profit in the America)
संगीत-डू यून की कृतिएंजेल्स बोन’ (Angels’ Bone)
इस वर्ष के पुरस्कारों मेंविशेष पुरस्कार एवं उद्धरण’ (Special Awards and Citation) श्रेणी के अंतर्गत किसी पुरस्कार को घोषणा नहीं की गई है।

No comments:

Post a Comment