Wednesday 3 May 2017

04 मई का इतिहास

भारतीय एवं विश्व इतिहास में 04 मई की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:

1780- अमेरिकी कला एवं विज्ञान अकादमी की स्थापना हुई।
1799-
मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की श्रीरंगपट्टनम की लड़ाई में मृत्यु।
1818-
नीदरलैंड और ब्रिटेन ने गैरकानूनी दास व्यापार के खिलाफ समझौता किया।
1846-
अमेरिकी प्रांत मिशिगन में मृत्युदंड को खत्म किया गया।
1854-
भारत का पहला डाक टिकट आधिकारिक रूप से जारी हुआ।
1896-
लंदन में डेली मेल समाचार पत्र का पहला संस्करण प्रकाशित हुआ।
1924-
फ्रांस की राजधानी पेरिस में आठवें ओलंपिक खेलों की शुरूआत हुई।
1931-
अतातुर्क मुस्तफा कमाल पाशा तुर्की के राष्ट्रपति बने।
1979-
मार्गरेट थैचर ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी।
1994-
मिह्म की राजधानी काहिरा में इजरायल एवं फिलीस्तीन के बीच फिलीस्तीन की स्वायत्तता से संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर।
2007-
थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में ग्लोबल वार्मिंग पर बैठक संपन्न।

No comments:

Post a Comment