Sunday 7 May 2017

08 मई का इतिहास

भारतीय एवं विश्व इतिहास में 08 मई की घटनाएं इस प्रकार हैं : –

1541 – हरनांदो डे सोटो ने मिसीसिपी नदी की खोज की।
1842 –
वारसा से पेरिस जा रही ट्रेन में आग लगने से 50 व्यक्तियों की मौत।
1871 –
ब्रिटेन और अमेरिका के बीच समझौते के बाद अलबामा विवाद समाप्त।
1898 –
इटालियन फुटबाल लीग का पहला मैच खेला गया।
1901 –
आस्ट्रेलियाई लेबर पार्टी की स्थापना की गई।
1921 –
स्वीडन ने फांसी की सजा को खत्म कर दिया।
1954 –
केंद्र सरकार ने चंद्रनगर को पश्चिम बंगाल राज्य में शामिल किया।
1962 –
रबिन्द्र भारती विश्वविद्यालय की स्थापना।
1963 –
भारतीय रेडक्रास सोसायटी का शताब्दी समारोह मनाया गया।
1980 –
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेचक (स्मॉल पॉक्स) के उन्मूलन की घोषणा की।
1997 –
चीन की विमान 3456 दुघर्टनाग्रस्त,35 लोगों की मौत।
2000 –
भारतीय मूल के 69 वर्षीय लार्ड स्वराजपाल ब्रिटेन के चौथे सबसे बड़े विश्वविद्यालय ब्रिटिश यूनिवर्सिटी के कुलपति नियुक्त।
2010 –
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बीजापुर- भोपालपट्टनम राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सीआरपीएफ के बख्तरबंद वाहन को बारूदी सुरंग विस्फोट से उड़ा दिया। इस घटना में आठ जवान शहीद हो गए।

No comments:

Post a Comment