Wednesday 17 May 2017

विश्व हायपरटेंशन दिवस

विश्व भर में 17मई  को विश्व हायपरटेंशन दिवस मनाया जाता है इस वर्ष का विषय था – अपने आंकड़े जानें। इस विषय का उद्देश्य विश्व भर में तेजी से बढ़ रहे उच्च रक्तचाप के मामलों को जानना है। विश्व हायपरटेंशन दिवस का लक्ष्य तीन मिलियन वयस्कों तक पहुंच बनाना है। विश्व हायपरटेंशन दिवस (डब्ल्यूएचडी) एक वार्षिक आयोजन है जिसे अंतरराष्ट्रीय हायपरटेंशन सोसाइटी द्वारा आयोजित किया जाता है। बता दे की इसका पहली बार आयोजन मई 2005 में किया गया, इसके बाद प्रत्येक वर्ष इसका आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों में हायपरटेंशन के प्रति जागरूकता फैलाना एवं लोगों को इससे बचने के उपाय बताना है। 
want to earn money join neobux click here to join
join donkeymails to earn money click here

join clixsense to earn upto 10$ per day click here


हायपरटेंशन के बारे में :- हाईपरटेंशन एक ऐसी बीमारी है, जो अपने साथ कई और बीमारियों का कारण बनती है। जैसे मधुमेह, हृदयरोग, मानसिक तनाव समेत कई अन्य बीमारियां होती हैं। इन बीमारियों के बचाव के प्रति जागरूकता लाने के लिए हर साल 17 मई को वर्ल्ड हाईपरटेंशन डे मनाया जाता है। हायपरटेंशन अथवा उच्च रक्तचाप लोगों में बड़े पैमाने पर फ़ैल चुकी है। इससे हृदयघात का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है। 
वर्ष 2002 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे सबसे अधिक मृत्यु का जिम्मेदार बताया था।  उच्च रक्तचाप के मरीजों में स्ट्रोक का खतरा चार गुना अधिक होता है जबकि हृदयघात का खतरा दोगुना हो जाता है।
want to earn money join neobux click here to join
join donkeymails to earn money click here

join clixsense to earn upto 10$ per day click here
वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे से जुड़ी जानकारी :
·         World Hypertension League (WHL) द्वारा वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे रूप में नामित कर इसे दिवस के रुप में मनाना शुरू किया गया।
·         वर्ल्ड हाइपरटेंशन लीग ने सबसे पहले 14 मई, 2005 को WHD दिवस मनाया था।
·         जिसके बाद 2006 से हर साल इसे 17 मई को मनाया जा रहा है।
·         इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों में उच्च रक्तचाप के बारे में जागरूकता लाना है।
·         उच्च रक्तचाप से ग्रस्त मरीजों के बीच उचित ज्ञान की कमी है जिसे इस दिवस के माध्यम से जागरूक करना है।

हाइपरटेंशन के संकेत एवं लक्षण
·         उच्च रक्तचाप शायद ही कभी कोई लक्षण दिखाता है।
·         आमतौर पर इसकी पहचान स्क्रीनिंग के माध्यम से होती है या जब इससे असंबंधित स्वास्थ्य समस्या के लिए देखभाल जरूरत पड़ती है।

·         उच्च रक्तचाप से पीड़ित कुछ लोग सिरदर्द तथा साथ ही चक्कर आने की, वर्टिगो टिनिटस (कान में गूंज या फुसफुसाहट की आवाज़), दृष्टि परिवर्तन तथा बेहोशी की शिकायत करते हैं।

No comments:

Post a Comment