Friday 13 January 2017

रवांडा के राष्ट्रपति की भारत यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 9-11 जनवरी, 2017 के मध्य रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कगामे भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहे। इससे पूर्व उन्होंने निजी तौर पर भारत का तीन बार दौरा किया था। लेकिन यह उनकी भारत की पहली आधिकारिक यात्रा थी। भारत-रवांडा संबंध सौहार्दपूर्ण विचारों के अभिसरण तथा प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर सहयोग, द्विपक्षीय व्यापार में बढ़ते हुए रुझान और निवेश, प्रबुद्ध लोगों के आपस में संपर्क तथा आपसी सम्मान पर आधारित है।
भारत और रवांडा के बीच द्विपक्षीय व्यापार विगत वर्षों में धीरे-धीरे बढ़ी है। यद्यपि व्यापार मूल्य के संबंध में वर्ष 2012-2013 के लिए 78.10 अमरीकी डॉलर के स्तर पर ही रहा।
सुरक्षा और रक्षा क्षेत्रों में भारत का रवांडा से सहयोग बढ़ रहा है। रवांडा के रक्षा अधिकारियों को प्रतिवर्ष भारत में आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं में प्रशिक्षण दिया जाता है।
रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कगामे ने वाइब्रेंट गुजरात-2017’ में भाग लिया।
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
इस यात्रा के दौरान भारत और रवांडा के मध्य निम्न दस्तावेज जारी/आदान-प्रदान किए गए-
1.
भारत और रवांडा के मध्य रणनीतिक सहयोग पर घोषणा।
2.
संयुक्त वक्तव्य ।
3.
रवांडा द्वारा अंतरराष्ट्रीय सोलर संगठन (ISA) के फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर।
4.
गुजरात फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और रवांडा पुलिस के मध्य समझौता ज्ञापन (MoU)
इसके अलावा भारत सरकार द्वारा रवांडा को चिकित्सा उपकरण की खरीद हेतु 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का अनुदान तथा 2 मिलियन डॉलर की नकद सहायता दवा के लिए देने की घोषणा प्रधानमंत्री द्वारा की गयी।

भारत सरकार द्वारा सड़क परियोजना हेतु 81 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण प्रदान किया गया।
वांडा एयर द्वारा किगाली और मुंबई के मध्य सीधी उड़ान की घोषणा की गई।

No comments:

Post a Comment