Wednesday 26 April 2017

टाइम मैगजीन की वर्ष 2017 के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची

20 अप्रैल, 2017 को प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन द्वारा वर्ष 2017 के विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची जारी की गई। मैगजीन द्वारा सूची को पायनियर्स, टाइटन्स, आर्टिस्ट, लीडर्स एवं आईकॉन्स श्रेणी में विभाजित किया गया।
इस वर्ष टाइम मैगजीन द्वारा लीडर्स श्रेणी में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम शामिल है। गत वर्ष तत्कालीन आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचई और भारतीय ई-वाणिज्यिक कंपनी फ्लिपकार्ट के संस्थापक बिन्नी बंसल और सचिन बंसल 'टाइम' की 100 सबसे ज्यादा प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल थे। 
इसके अलावा इस श्रेणी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे, जूलियन असांजे, उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन, रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्देते, तुर्की के राष्ट्रपति रजब तईब इरदुगान, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, पोप फ्रांसिस तथा मेलिंडा गेट्स, आदि का नाम भी शामिल है।
इस सूची में भारत के पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा को टाइटन्स श्रेणी में स्थान दिया गया है।
इस श्रेणी में यूएस फेडरल रिजर्व के बोर्ड ऑफ गवर्नर की प्रथम महिला अध्यक्ष जैनेट येलेन, तथा अमेजन डाट कॉम के संस्थापक जेफ बेजोस का नाम भी शामिल हैं।
सूची पायनियर्स श्रेणी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी शामिल है।


No comments:

Post a Comment